देहरादूनः जमाखोरी रोकने के लिए प्याज स्टॉक करने की सीमा घटाई

प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए सरकार ने थोक और खुदरा व्यापारियों के स्टॉक सीमा घटाकर आधी कर दी है। अब थोक व्यापारी 200 क्विंटल और खुदरा व्यापारी 50 क्विंटल प्याज का ही स्टॉक रख सकेंगे। 


 

शासन की ओर से इस संबंध में सभी जिलों को आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड ने 10 हजार क्विंटल प्याज की डिमांड केंद्र को भेज दी है। अगले सप्ताह तक प्याज की आपूर्ति होने की संभावना है। इससे लोगों को राशन की दुकानों व मंडी समिति के स्टॉल पर 70 रुपये प्रति किलो. में प्याज मिल सकेगा।

सचिव खाद्य एवं आपूर्ति सुशील कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार केंद्र सरकार ने प्याज के थोक और खुदरा स्टॉक की निर्धारित सीमा में संशोधन किया है। पहले थोक व्यापारी 500 क्विंटल और खुदरा व्यापारी 100 क्विंटल तक प्याज का स्टॉक कर सकते थे।